राम जन्मोत्सव

राम जन्मोत्सव 

शुभ बेला श्रीराम जन्मोत्सव की आई,
महके हैं पुष्प चंदन पवन लहराई। 
चैत्र माह,शुक्ल पक्ष ,शोभित घड़ी रमणींक,
जन्मोत्सव श्री राम का ,मर्यादा के प्रतीक।

दशरथ राघव, राम किशोर, रमेश है नाम ,
रघुनंदन, रमित , रामोजी, रघुनंदन ,करुणानिधान ।

बाजे ,ढोलक ,झांझ , मंजीरे,
प्यारे ललना हैं कौशल्या  दुलारे ।
लाल‌ओष्ठ, घुंघराले बाल चमकीले,
बाजे पैजनियां,ठुमक कर चलें राम सजीले ।

छवि समाए अगणित सूर्य,पर्वत, नदियाॅं  समुद्र चन्द्रमा,
और कर्म ,गुण ,ज्ञान शिव ,ब्रह्मा।

सद्गुणीं,  ,उदार, बाल राम छवि मनमोहित,
निडर , पराक्रमी ,विनयशील व्यक्तित्व।

नव ज्योत्सना नव दीप जले, 
 दशरथ नंदन के हो रहे स्वागत गान.. ।
हर्षोल्लास से घर मंदिर गूॅंज रहा एक ही नाम श्रीराम !
जन्मोत्सव पर नत मस्तक हो, करते अभिनंदन! प्रणाम ।

नीता माथुर, लखनऊ 
स्वरचित/ मौलिक

Click to Login OR Register